आज की पोस्ट में हम आपको एक ऐसी Topic के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप हमेशा जानना चाहते हो और वो Topic है मोबाइल से जुड़ा हुआ मतलब की Android के फीचर्स की...एक प्रकार से आप कह सकते हैं की Smartphone के फीचर्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं....दोस्तों आजकल तो हर किसी के पास Smartphone है लेकिन उसको ये नहीं पता की कुछ ऐसे भी फीचर्स हैं अगर आप उनके बारे में जान लो तो आपको काफी फायदा मिलने वाला है...
दोस्तों हम अपनी पिछली पोस्ट में भारत में हुए ऐतिहासिक युद्ध के बारे में बताये थे जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
आप हमारे सारे पोस्ट की जानकारी यहाँ क्लिक करके पा सकते हैं.
आइये शुरू करते हैं आज का आर्टिकल जो है : Android Features in Hindi
कई बार जब हम कॉल
करने के बाद Call Disconnect करने के लिए स्क्रीन पर देखते हैं तो स्क्रीन की लाईट ऑन
नहीं होती है तो ऐसे में हम पहले स्क्रीन की लाईट ऑन करते हैं फिर Call Disconnect या कई हमारा किसी खराबी की वजह से सही तरह से काम नहीं करता
है. ऐसे में हमें एक तो Call Disconnect करने में एक तो ज्यादा समय लगता है और दूसरा कॉल के Disconnect होने में ज्यादा समय लगने से बैलेंस भी ज्यादा लगता है तो
ऐसे में जरूरी है कि आप कॉल को जल्दी काटने के लिए शॉर्टकट की Power Button का इस्तमाल करें.
इस शॉर्टकट की को
ऑन करने के लिए सबसे पहले Android
Mobile के Setting मैन्यू में जाऐं,
फिर Accessibility नाम के Option पर क्लिक करें.
इसके बाद 'Power Button End Calls' नाम के Option के आगे चैक बॉक्स
होगा उसे √ ऑन कर दें.
बस हो गया आपका
काम अब आप कॉल कीजिए और पॉवर बटन से कॉल को समाप्त कीजिए.
Feature -
2 बिना
किसी ऐप के किसी फाईल या फोल्डर को छुपाना
जी हां, आप अपने एंडरॉयड मोबाईल में किसी भी फोल्डर या
फाईल जैसे - फोटो, वीडियो, ई-बुक व गानें आदि को फाईल मैनेजर में Hidden कर सकते हैं यानि इन्हें छुपा सकते हैं.
किसी फोल्डर को Hidden करने के लिए उसे पहले सिलेक्ट करें,
फिर रीनेम Option पर जाऐं,
उसके बाद उस
फोल्डर नाम एडिट ना करते हुए नाम बिल्कुल आगे डॉट (.) लगा दें जैसे -
आपके फोल्डर का
नाम Image है तो इसमें Image से पहले डॉट (.) लगा दे यानि इसे .Image करके सेव कर दें.
*** मानव शरीर के संख्यात्मक तथ्यों को की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
अब देखिये हो गया
आपका फोल्डर लिस्ट से गायब.
Hidden फोल्डर को देखने के लिए फोन के फाईल मैनेजर में
जाकर मैन्यू बटन को दबाऐं (बैक की व होम की के पास वाला बटन)
अब 'Show Hidden Files' ऑप्सन पर क्लिक करें.
अब आप Hidden हुए Folder को देख सकते हैं.
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Read : Orkut is Coming to Say Hello
Click Here to Join With Us in Google+