फेसबुक की स्थापना कब हुई थी...
आज हम फेसबुक की सारी चीजों के बारे में जानना वाले हैं... फेसबुक के कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्यों की जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं... आज के युग में फेसबुक हर इन्सान का एक अभिन्न अंग बन गया है...कोई भी इंसान फेसबुक के बिना रह नहीं पा रहा है...बहुत ही प्रचलित सोशल साईट बन चूका है फेसबुक... लेकिन अगर आप फेसबुक चला रहे हैं तो आपको फेसबुक के ये Interesting Facts को आपको जरुर जानने चाहिए...आज हम दुनिया का सबसे पोपुलर Social Networking Website FACEBOOK के बात करने जा रहे हैं... दोस्तों ये मेरा पहला पोस्ट है Facebook को लेके... उम्मीद है की आपको बहुत पसंद आएगा....
तो दोस्तों आज हम इन्टरनेट से सम्बंधित एक खुबसूरत चीज बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप भी जान जाओगे की Facebook के बारे में आपको कितना कुछ सीखने को मिला....
आज हम फेसबुक की सारी चीजों के बारे में जानना वाले हैं... फेसबुक के कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्यों की जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं... आज के युग में फेसबुक हर इन्सान का एक अभिन्न अंग बन गया है...कोई भी इंसान फेसबुक के बिना रह नहीं पा रहा है...बहुत ही प्रचलित सोशल साईट बन चूका है फेसबुक... लेकिन अगर आप फेसबुक चला रहे हैं तो आपको फेसबुक के ये Interesting Facts को आपको जरुर जानने चाहिए...आज हम दुनिया का सबसे पोपुलर Social Networking Website FACEBOOK के बात करने जा रहे हैं... दोस्तों ये मेरा पहला पोस्ट है Facebook को लेके... उम्मीद है की आपको बहुत पसंद आएगा....
तो दोस्तों आज हम इन्टरनेट से सम्बंधित एक खुबसूरत चीज बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप भी जान जाओगे की Facebook के बारे में आपको कितना कुछ सीखने को मिला....
Facebook Interesting Facts in Hindi
क्या आपको पता है Facebook के कुछ ऐसे तथ्य हैं जिनको जानकार आप दंग रह जायेंगे चलिए जानते हैं Facebook के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी...........
दोस्तों सबसे पहले तो हम आपको या बताना चाहेंगे की फेसबुक की शुरुवात 4 फ़रवरी 2004 को हुई थी... और उस दिन से फेसबुक चली आ रही है और आज की तारीख में फेसबुक के कई User हैं जो की फेसबुक का इस्तमाल कर रहे हैं...
दोस्तों हम अपने पिछली पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण कंप्यूटर ज्ञान की जानकारी दिए थे जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
दोस्तों सबसे पहले तो हम आपको या बताना चाहेंगे की फेसबुक की शुरुवात 4 फ़रवरी 2004 को हुई थी... और उस दिन से फेसबुक चली आ रही है और आज की तारीख में फेसबुक के कई User हैं जो की फेसबुक का इस्तमाल कर रहे हैं...
दोस्तों हम अपने पिछली पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण कंप्यूटर ज्ञान की जानकारी दिए थे जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
आप हमारे सारे पोस्ट की जानकारी यहाँ क्लिक करके पा सकते हैं.
आप मेरे द्वारा बनाये गए Music Video को भी देख सकते हैं You Tube पर यहाँ क्लिक करके...
दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि जितना मेरा ज्ञान है मैं आपके साथ बाँटने की कोशिश कर रहा हूँ इस वेबसाइट के जरिये....तो मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है की आप मेरे इस वेबसाइट के साथ जुड़ें और हमेशा कुछ न कुछ नयी चीज पढ़ें. अगर आपको किसी प्रकार की सहायता चाहिए हो प्लीज मुझे Comment Box में लिखें.
*** भारत के राष्ट्रपति की सूची यहाँ क्लिक करके जानें.
*** मोबाइल पर Live TV देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
आइये शुरू करते हैं आज का आर्टिकल जो है : Interesting Facts About Facebook in Hindi
2. Facebook वेबसाइट सिर्फ हिंदी और इंग्लिश और कुछ चुनिंदा भाषाओं में ही नहीं Facebook पेज को यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से 70 अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं.
3. Facebook की प्राइवेसी सेटिंग्स के कारण हर यूजर को ब्लॉक करने की सुविधा दी गई है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आप चाहें तो भी Facebook से मार्क जुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करने की कोशिश करेंगे तो Facebook की तरफ से एक एरर मैसेज दिखेगा.
4. Facebook पर 83 प्रतिशत वेश्याओं के फैन पेज बने हुए हैं.
5. अगर आप Facebook अकाउंट लाॅग इन करके Internet पर कोई और काम करते है तो भी Facebook आपकी सभी गतिविधी रिकार्ड कर रही है.
6. फेसबुक के नीले रंग में रंगे होने के पीछे सीधा-सा कारण है. इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का कलर ब्लाइंड होना. उन्हें हरे और लाल रंग में अंतर पता नही लगता.
7. Facebook हर महीने 3 करोड़ डॉलर सिर्फ hosting पर ही खर्च करता है.
8. 2009 में WhatsApp के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन को Facebook ने जॉब देने से मना कर दिया था.
9. 2011 में अमेरिका में Facebook तलाक का सबसे बड़ा कारण बनी थी. अमेरिका में हर 5 में से एक शादी के टूटने की वजह कहीं ना कहीं फेसबुक से जुड़ी रहती है.
10. शायद आपको ना पता हो, लेकिन Facebook ग्लोब (नोटिफिकेशन टैब) यूजर्स की लोकेशन के हिसाब से बदल जाती है.
इसे भी पढ़ें : कीबोर्ड के Shortcut Keys जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
11. मार्क ने Facebook के ‘लाइक’ (Like) बटन का नाम पहले ‘ऑसम’ (Awesome) रखने का डिसीजन लिया गया था। लेकिन मार्क की किसी ने एक न सुनी.
12. Facebook पर कई फीचर्स की तरह एक Poke भी है. लेकिन अगर आप किसी से इसका मतलब पूछेंगे तो शायद ही कोई इसका मतलब बता पाए, क्योंकि खुद फेसबुक ने भी इसका कोई मतलब या इसका काम तय नहीं किया है, लेकिन इसका ज्यादा प्रयोग करने पर आप ब्लाॅक हो सकते है.
13. सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन पूरी दुनिया में जितने लोग इंटरनेट पर हैं उनमें से पचास प्रतिशत लोग Facebook से जुड़े हुए हैं,
14. अगर Facebook का Server Down हो जाए तो इसे हर मिनट 25 हजार डॉलर का नुकसान होगा
15. यदि फेसबुक एक देश होता तो दुनिया में यह पांचवां सबसे बड़ा देश होता जिसका नंबर चीन, भारत, अमेरिका, और इंडोनेशिया के बाद आता.
16. Facebook पर रोजाना 6 लाख के करीब हैकर्स अटैक होते है.
17. दिसम्बर 2009 में Facebook ने privacy setting में कुछ बदलाव किये थे जिसके बाद जुकरबर्ग की एक तस्वीर जिसमे वह टेडी बीअर पकडे हुए है पब्लिक हो गयी थी.
18. Yahoo व MTV ने एक करोड़ डॉलर में इस साइट को खरीदना चाहा तो मार्क ने कहा? पहले मैं सूचना आदान-प्रदान का खुला वैश्विक प्लेटफॉर्म बना लूं फिर मुनाफे के बारे में विचार करूंगा.
19. शायद आपको यह जानकर हैरानी हो लेकिन Facebook का एडिक्शन एक बीमारी का रूप लेता जा रहा है. दुनियाभर में हर उम्र के लोग Facebook एडिक्शन डिसऑर्डर यानी Facebook की लत से जूझ रहे हैं. इस बीमारी का संक्षिप्त नाम FAD है. इस वक्त दुनिया में लगभग 35 करोड़ लोग FAD से ग्रसित हैं.
20. फेसबुक प्रोफाइल पर मार्क जुकरबर्ग के पेज तक पहुंचने का एक खास शॉर्टकट भी है. अगर आप Facebook के URL के आगे नंबर 4 लिख देंगे तो आपका ब्राउजर सीधे मार्क जुकरबर्ग के पेज तक ले जाएगा.
इसे भी पढ़ें : कंप्यूटर सामान्य ज्ञान की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
21. 2011 में Facebook की मदद से ही Iceland का संविधान लिखा गया था.
22. इस वक़्त Facebook पर 30 मिलियन मरे हुए लोग है ! यदि किसी Facebook user कि मृत्यु हो जाती है तो क्या उसकी फेसबुक प्रोफाइल ऐसे ही चलती रहती है ? जी नहीं ! यदि हमारी जान पहचान में किसी कि मृत्यु हो जाति है तो हम Facebook को रिपोर्ट कर उस प्रोफाइल को फेसबुक पर एक स्मारक (memorialized account) का रूप दिलवा सकते है !
23. आपने जिस डाटा को Facebook पर टाइप तो किया लेकिन उसे कभी पोस्ट नहीं किया क्या आप सोच सकते हैं कि उस डाटा को कोई कभी पढ़ सकता है. जी हां, Facebook ने एक स्पेशल टीम बनाई है जो ऐसे डाटा को एनालाइज करती है जो आपने टाइप तो किया लेकिन कभी पोस्ट नहीं किया.
24. अगर आपको घर बैठे-बैठे पैसे कमाने हैं तो Facebook को हैक कर लीजिए. जी हाँ, 500 डॉलर्स की राशि हर उस इंसान को दी जाती है जो फेसबुक को हैक कर सके. अगर आप Facebook की किसी गलती को भी पकड़ लेते हैं तो भी आप इनाम के हकदार होंगे.
25. फेसबुक से जुड़ने वाली पहली भारतीय मूल की महिला थी शीला तंद्राशेखरा क्रिश्नन.
अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी आये तो प्लीज मुझे Email करें... मेरा Email ID है: sanjeevkrpati@gmail.com या फिर आप contactquickknowledge@gmail.com में मेल करें. हम आपकी सेवा करने के लिए हाजिर होंगे...
और ताजा अपडेट पाने के लिए यहाँ क्लिक करके Facebook पर और यहाँ क्लिक करके Twitter पर जुड़ें.
------------------------------------------------- आप इन्हें भी पढ़ें -------------------------------------------------
Click Here to Join With Us in Google+