English कीबोर्ड में Hindi टाइप कैसे करें.
Google में Hindi कैसे टाइप किया जाता है.
English कीबोर्ड में Hindi कैसे लिखें.
How to write Hindi in English Keyboard.
आप मेरे द्वारा बनाये गए Music Video को भी देख सकते हैं You Tube पर यहाँ क्लिक करके...
दोस्तों इस तरह के काफी सवाल आपके मन में आते होंगे जब आपको Hindi में टाइप करने का मन कर रहा होगा और जब आपको जरुरत होगी Hindi में टाइप करने का मतलब लिखने का... लेकिन अब आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है...क्योंकि आज हम आपकी ये परेशानी दूर करने जा रहे हैं और आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप English कीबोर्ड में Hindi में टाइप करोगे...और आप इस सेटिंग से Google में यानि की Online टाइप भी कर सकते हो और वो भी बहुत ही आसानी से....दोस्तों ये बहुत ही काम की चीज हो सकती है आपके लिए इसलिए इसे अच्छे से ध्यान से पढ़िए और सीखिए....अगर आप कोई Blog या Website बनाना चाहते हैं और आपको ये Website अगर Hindi में बनानी हो तो ये बहुत जरुरी है पहले सीखना की Hindi में टाइप कैसे करें...
दोस्तों हम अपनी पिछली पोस्ट में बताये थे की कैसे आप अपने मोबाइल डाटा को बचा पाओगे WhatsApp का प्रयोग करते हुए...आप इस पोस्ट को यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
आप हमारे सारे पोस्ट की जानकारी यहाँ क्लिक करके पा सकते हैं.
आइये शुरू करते हैं आज का आर्टिकल जो है : How to Write Hindi in English Keyboardदोस्तों अगर आपको English कीबोर्ड में Hindi टाइप करना है तो सबसे पहले आपको एक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से एक Software डालना पड़ेगा ये Windows के लिए ही है और उसी का ही है... दोस्तो हम आपको Step by Step बता रहे हैं ताकि आपको बहुत ही आसानी ही इसे करना...
सबसे पहले आप Google Input Tools के वेबसाइट पर जाएँ.. आप यहाँ क्लिक करके जा सकते हैं.
आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा..आप नीचे चित्र में देख सकते हैं.
यहाँ पे बहुत सारे Language आपको दिख रहे होंगे... जैसे आपको Hindi में चाहिए तो आप Hindi को सेलेक्ट करिए और फिर नीचे I agree वाले बटन को ओके करके Download पर क्लिक करिए... जैसे ही आप Download पर क्लिक करोगे एक Setup File Download हो जायेगा...
आप इस Setup File को अपने कंप्यूटर में Install कर लें... कुछ देर बाद आपको अपने मोनिटर के Right Side में एक बटन दिखेगा जिसे EN और HI करके होगा... कुछ इस तरह से आप नीचे चित्र में देख सकते हैं.
अब आप इसे HI में सेलेक्ट करिए और आप कहीं पे भी चाहे वो Offline या Online किसी भी Software में Hindi में लिख सकते हो... अगर आपको English में लिखना है है तो EN सेलेक्ट करिए और अगर Hindi में लिखना है तो HI सेलेक्ट करिए.... दोस्तों है ना आसान Hindi में लिखना...
हाँ और एक चीज अब आप English में ही टाइप कर रहे होंगे और वहां Hindi में लिखा हो रहा होगा... जैसे मान लिजिए आपको मेरा नाम यानि की संजीव लिखना है तो आप अपने कीबोर्ड में टाइप करिए SANJEEV और वहां पे आपको संजीव लिखा दिखाई दे रहा होगा...
दोस्तों अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी आये इसको करने या फिर चलाने में तो प्लीज मुझे Email करें... Email ID आपको Contact मेनू में मिल जाएगी....और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें क्यूंकि उन्हें भी जानना है न इसके बारे में ...तो प्लीज Facebook, WhatsApp, Google Plus या फिर Twitter के जरिये शेयर करें...
और ताजा अपडेट पाने के लिए यहाँ क्लिक करके Facebook पर और यहाँ क्लिक करके Twitter पर जुड़ें.
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Click Here to Join With Us in Google+

