सबसे पहले तो आपको और आपके परिवार को मेरे यानि संजीव पति की ओर से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनायें...
दिपावली एक महत्वपूर्णं और प्रसिद्ध त्योहार है जिसे हर साल देश और देश के बाहर विदेश में भी मनाया जाता है। इसे भगवान राम के चौदह साल के वनवास से अयोध्या वापसी के बाद और लंका के राक्षस राजा रावण को पराजित करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
भगवान राम की वापसी के बाद, भगवान राम के स्वागत के लिये सभी अयोध्या वासीयों ने पूरे उत्साह से अपने घरों और रास्तों को सजा दिया। ये एक पावन हिन्दू पर्व है जो बुराई पर सच्चाई की जीत के प्रतीक के रुप में है। इसे सिक्खों के छठवें गुरु श्री हर गोविन्द जी के रिहाई की खुशी में भी मनाया जाता है, जब उनको ग्वालियर के जेल से जहाँगीर द्वारा छोड़ा गया।
इसे भी पढ़ें : WhatsApp पर GIF File कैसे बनता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
दिवाली के दिन बाजारों को दुल्हन की तरह शानदार तरीके से सजा दिया जाता है। इस दिन बाजारों में खासा भीड़ रहती है खासतौर से मिठाईयों की दुकानों पर, बच्चों के लिये ये दिन मानो नए कपड़े, खिलौने, पटाखें और उपहारों की सौगात लेकर आता है। दिवाली आने के कुछ दिन पहले ही लोग अपने घरों की साफ-सफाई के साथ बिजली की लड़ियों से रोशन कर देते है।
देवी लक्ष्मी की पूजा के बाद आतिशबाजी का दौर शरु होता है। इसी दिन लोग बुरी आदतों को छोड़कर अच्छी आदतों को अपनाते है। भारत के कुछ जगहों पर दिवाली को नये साल की शुरुआत माना जाता है साथ ही व्यापारी लोग अपने नये बही खाता से शुरुआत करते है।
दिवाली सभी के लिये एक खास उत्सव है क्योंकि ये लोगों के लिये खुशी और आशीर्वाद लेकर आता है। इससे बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ ही नये सत्र की शुरुआत भी होती है।
इसे भी पढ़ें : सौरमंडल की पूरी जनकारी यहाँ क्लिक करके जानें.
दोस्तों जब भी दिवाली आती है एक अलग-सी खुशिया आ जाती है. पूरा देश Diwali Celebrate करता है. सब अपने अपने घरो में दीये जलाते हैं और बच्चों को तो इंतजार रहता है की कब दिवाली आये और वो पटाखे फोड़ें...दोस्तों हम आपसे जानना चाहते हैं की आप इस साल दिवाली कैसे मना रहे हो?
दोस्तों हम अपनी पिछली पोस्ट में आपको Diwali की कुछ ऐसे Wishes दिए थे जिसे आप Copy करके सोशल साईट या फिर मेसेज के माध्यम से अपने दोस्तों को भेज सकते हैं.आप इस पोस्ट को यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
हमारे सारे पोस्ट की जानकारी आप यहाँ क्लिक करके पा सकते हैं.
Quick Knowledge & Sanjeev Wishing You a Happy and Prosperous Diwali
दिपावली एक महत्वपूर्णं और प्रसिद्ध त्योहार है जिसे हर साल देश और देश के बाहर विदेश में भी मनाया जाता है। इसे भगवान राम के चौदह साल के वनवास से अयोध्या वापसी के बाद और लंका के राक्षस राजा रावण को पराजित करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
भगवान राम की वापसी के बाद, भगवान राम के स्वागत के लिये सभी अयोध्या वासीयों ने पूरे उत्साह से अपने घरों और रास्तों को सजा दिया। ये एक पावन हिन्दू पर्व है जो बुराई पर सच्चाई की जीत के प्रतीक के रुप में है। इसे सिक्खों के छठवें गुरु श्री हर गोविन्द जी के रिहाई की खुशी में भी मनाया जाता है, जब उनको ग्वालियर के जेल से जहाँगीर द्वारा छोड़ा गया।
इसे भी पढ़ें : WhatsApp पर GIF File कैसे बनता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
दिवाली के दिन बाजारों को दुल्हन की तरह शानदार तरीके से सजा दिया जाता है। इस दिन बाजारों में खासा भीड़ रहती है खासतौर से मिठाईयों की दुकानों पर, बच्चों के लिये ये दिन मानो नए कपड़े, खिलौने, पटाखें और उपहारों की सौगात लेकर आता है। दिवाली आने के कुछ दिन पहले ही लोग अपने घरों की साफ-सफाई के साथ बिजली की लड़ियों से रोशन कर देते है।
देवी लक्ष्मी की पूजा के बाद आतिशबाजी का दौर शरु होता है। इसी दिन लोग बुरी आदतों को छोड़कर अच्छी आदतों को अपनाते है। भारत के कुछ जगहों पर दिवाली को नये साल की शुरुआत माना जाता है साथ ही व्यापारी लोग अपने नये बही खाता से शुरुआत करते है।
दिवाली सभी के लिये एक खास उत्सव है क्योंकि ये लोगों के लिये खुशी और आशीर्वाद लेकर आता है। इससे बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ ही नये सत्र की शुरुआत भी होती है।
इसे भी पढ़ें : अपने फोटो को खुबसूरत बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
इसे भी पढ़ें : एक से ज्यादा गूगल अकाउंट अगर अपने एंड्राइड फ़ोन में चलाना है तो यहाँ क्लिक करें.इसे भी पढ़ें : सौरमंडल की पूरी जनकारी यहाँ क्लिक करके जानें.
दोस्तों जब भी दिवाली आती है एक अलग-सी खुशिया आ जाती है. पूरा देश Diwali Celebrate करता है. सब अपने अपने घरो में दीये जलाते हैं और बच्चों को तो इंतजार रहता है की कब दिवाली आये और वो पटाखे फोड़ें...दोस्तों हम आपसे जानना चाहते हैं की आप इस साल दिवाली कैसे मना रहे हो?
दोस्तों हम अपनी पिछली पोस्ट में आपको Diwali की कुछ ऐसे Wishes दिए थे जिसे आप Copy करके सोशल साईट या फिर मेसेज के माध्यम से अपने दोस्तों को भेज सकते हैं.आप इस पोस्ट को यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
हमारे सारे पोस्ट की जानकारी आप यहाँ क्लिक करके पा सकते हैं.
Quick Knowledge & Sanjeev Wishing You a Happy and Prosperous Diwali
इसे भी पढ़ें : You Tube के Video को आसानी से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
दोस्तों मुझे एक बात की नाराजगी है की आजकल मैं उतना समय नहीं दे पाता हूँ अपने इस Website के लिए और इसलिए आज मेरा ये Website Google Search में पहला स्थान से खिसककर दुसरे स्थान पर पहुँच गया है...अभी www.quickknowledge.in नंबर 1 पेज में नंबर 2 पर है...आप Google खोलिए और आप वहां Quick Knowledge लिखकर सर्च करिए...आपको मेरा Website No. 2 पर नजर आएगा... मतलब यह है की अगर आप मेहनत करोगे तो ही आपको उसका Result मिलेगा और आप ढीला छोड़ देंगे तो और कोई आपसे बाजी मार लेगा और आगे निकल जायेगा...अगर आप Quick Knowledge के सारे पोस्ट को Google में देखना चाहते हैं तो आप सर्च करिए - site:www.quickknowledge.in
दोस्तों मैंने तो अपने बारे में बता दिया और अगर आप भी अपने बारे में कुछ बताना चाहते हो...अपने दिल की बात रखना चाहते हो तो प्लीज Comment के जरिये बताये...आपके इस दिल की बात को पूरी दुनिया देखेगी...
Quick Knowledge Wishes Happy Diwali 2017
नीचे हम आपको कुछ Greetings दे रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं .............
1. ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
2. दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में. शुभ दीपावली!
3. दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए…आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
और खुशी आपके आसपास हो. माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे.
5. दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली. शुभ दीवाली!
दोस्तों एक बार फिर सभी पढने वालो को मेरी ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये....
अगर आपके मन में कुछ सवाल हैं तो प्लीज मुझे Email करें... मेरा Email ID है: sanjeevkrpati@gmail.com या फिर आप contactquickknowledge@gmail.com में मेल करें. हम आपकी सेवा करने के लिए हाजिर होंगे...
और ताजा अपडेट पाने के लिए यहाँ क्लिक करके Facebook पर और यहाँ क्लिक करके Twitter पर जुड़ें.
------------------------------------------------- आप इन्हें भी पढ़ें -------------------------------------------------
Click Here to Join With Us in Google+